The Last Leader of USSR: नहीं रहे सोवियत यूनियन के अंतिम नेता मिखाइल गोर्बाचोव, शीतयुद्ध खत्म करने में निभाई थी एहम भूमिका

Russia: सोवियत संघ (Soviet Union) के पूर्व राष्ट्रपति और रूसी कम्युनिस्ट पार्टी के अंतिम नेता मिखाइल सेर्गीविच गोर्बाचोव (Mikhail Gorbachev) का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया।उनकी मृत्यु की घोषणा मंगलवार को रूस की राज्य समाचार एजेंसी ने शहर के केंद्रीय नैदानिक अस्पताल का हवाला देते हुए कहा। रिपोर्टों में कहा गया है कि एक अनिर्दिष्ट "लंबी और गंभीर बीमारी" के बाद उनकी मृत्यु हो गई। मिखाइल गोर्बाचोव सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्राध्यक्ष थे। हालांकि उनका कार्यकाल काफी विवादों भरा था। उन्हीं के कार्यकाल के दौरान ही सोवियत संघ का विघटन हुआ और वह 15 देशों में टूट गया। जोसेफ स्टालिन (Joseph Stalin) की नीतियों से हट कर उन्होंने शीत युद्ध को खत्म करने पर काम किया। उन्होंने ग्लासनोस्ट (खुलेपन) और पेरेस्त्रोइका (परिवर्तन) की अवधारणाओं को पेश किया। इसी कारण उन्हें पश्चिम में पसंद किया जाता है। सत्ता में आने के पांच साल के भीतर ही उन्होंने सोवियत समाजवादी गणराज्य संघ के विघटन की अध्यक्षता की थी। उन्होंने अफगानिस्तान में सोवियत पराजय को समाप्त किया और 1989 में एक असाधारण पांच महीनों में, व्यापक भ्रष्टाचार और मरणासन्न अर्थव्यवस्थाओं से पहले से ही कमजोर देशों में बाल्टिक से बाल्कन तक कम्युनिस्ट प्रणाली के रूप में खड़ा हुआ।
विश्व नेताओं ने जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) ने उनकी, मौत पर दुःख जताते हुए कहा की हमने एक महान नेता खो दिया, शीत युद्ध (Cold War) को शांति पूर्ण तरीके से खत्म कराने के लिए उन्हें याद किया जाएगा।
यूके (UK) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने भी उनकी मृत्यु पर दुःख जताते हुए कहा की वे एक बड़े नेता थे, उनकी मृत्य की खबर से मई आहत हूँ
अमेरिकी (America) अभिनेता व बॉडीबिल्डर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर (Arnold schwarzenegger) ने उनकी एक फोटो ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दुःख जताया है
कुशाग्र उपाध्याय